Mobile Battery Life बढ़ाने के लिए आप के पास बहुत से तरीके होते हैं लेकिन लोग इन पर ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन कुछ विशेष टिप्स हम आप को बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढा सकते हैं.
मोबाइल बैटरी लाइफ
हमारे मोबाइल में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ होती हैं उसकी बैटरी. इसका आप जितना ध्यान रखेंगे यह उतना ही ज्यादा चलती हैं और आप इसके साथ कैसे ऑपरेट करते हैं यह भी एक विशेष देखने वाली चीज़ हैं. अगर आप इसका सही से ध्यान रखते हुए इस्तेमाल करेंगे तो इसकी लाइफ को बढाया जा सकता हैं.
इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए आप के लिए कुछ विशेष टिप्स दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने Mobile Battery Life को बढ़ा सकते हैं.
Screen Brightness कम करें
हमारे फ़ोन की screen सबसे ज्यादा Mobile Battery Life पर प्रभाव डालती हैं और इसको कम करती हैं. क्योंकि यह सबसे ज्यादा बैटरी को Consume करती हैं.
मोबाइल की Screen Brightness जितनी ज्यादा हम कम रखेंगे उतनी ही ज्यादा देर तक हमारा Mobile चलेगा और इसकी Battery Life भी बढ़ेगी. आजकल के मोबाइल में तो Auto-Brightness फीचर भी आने लगा हैं.
Auto-Brightness फीचर की ख़ास बात यह होती हैं की यह कम या ज्यादा रोशनी के हिसाब से अपने आप देखता हैं की आप को कब कितनी रोशनी की आवश्यकता हैं. यह उसी हिसाब से मोबाइल की Brightness कम या ज्यादा करता हैं.
स्क्रीन टाइमआउट कम करें
मोबाइल की स्क्रीन का टाइम आउट भी सबसे ज्यादा important होता है. आपको स्क्रीन का टाइम आउट कम से कम रखना चाहिए. मोबाइल में 15 सेकंड, 30 सेकंड या 1 मिनट का टाइम आउट सही होता है. लेकिन आप इसे अपने हिसाब से कम या ज्यादा भी कर सकते हैं.
आप इसे जितना ज्यादा रखेंगे मोबाइल की बैटरी उतनी ही ज्यादा इस्तेमाल होगी. लेकिन वही अगर आप इसे 15 सेकंड या सिर्फ 30 सेकंड पर रखेंगे तो आपके मोबाइल की बैटरी बहुत कम खर्च होगी.
डार्क मोड इस्तेमाल करें
अगर आपके फोन में AMOLED Display है तो डार्क Mode का इस्तेमाल करने से बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है. वहीं डार्क Mode में Black Pixels भी दिखने बंद हो जाते हैं. जिससे मोबाइल की बैटरी की खपत कम होती है.
जो लोग मोबाइल में Dark Mode का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनके लिए बता दें कि अगर आप मोबाइल में Dark Mode का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी बैटरी को कम खर्च होने देता है.
लोकेशन सर्विसेज
Mobile Battery Life बढ़ाने के लिए लोकेशन को बंद कर दें क्योंकि मोबाइल की लोकेशन सर्विस आपके मोबाइल की बैटरी को सबसे ज्यादा Use करती है. जब आपके मोबाइल की लोकेशन On होती है तो यह आपके मोबाइल के GPS का इस्तेमाल करता है और जीपीएस आपके मोबाइल की बैटरी को बहुत ज्यादा मात्रा में खर्च करता है.
इसके अलावा GPS, Bluetooth और Wi-Fi भी आपके मोबाइल की बैटरी का कहीं न कहीं Normal से अधिक इस्तेमाल करते हैं. इसलिए आपको इन सब चीजों को बेवजह खोलकर नहीं रखना चाहिए. जब इनका इस्तेमाल ना हो तो इन्हें बंद कर दे.
बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें
बहुत सी Apps ऐसी होती हैं जो Background में चालू रहते हैं और आप के मोबाइल का इंटरनेट और बैटरी का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. जिसके कारण मोबाइल गर्म होता हैं.
इसके पीछे वजह होती हैं इन सभी Apps का लगातार चलते रहना. जिन app का आप इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें delete कर दे और जो बेवजह Background में चालू हैं उनकी परमिशन को देखें.
वाई-फाई की जगह मोबाइल डेटा
जहाँ तक संभव हो सकें Wifi की जगह मोबाइल के डाटा का ही इस्तेमाल करें. wifi हमेशा Mobile की Battery Life ज्यादा खर्च करता हैं और मोबाइल का डाटा हमेशा कम बैटरी का इस्तेमाल करता हैं.
पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल करें
आजकल ज्यादातर फ़ोन में Power Saving Mode आता हैं. इसकी मदद से आप अपने Mobile Battery Life को बढ़ा सकते हैं. यह मोड़ On करने पर आपके मोबाइल के कुछ फीचर को Restrict करता हैं और कुछ को बंद कर देता हैं. इससे आपके मोबाइल की बैटरी ज्यादा चलती हैं.
बैटरी हेल्थ का ध्यान रखें
अपने फोन को ज्यादा गरम न होने दे और फोन को पूरी तरह डाउन या डिस्चार्ज ना होने दे, जब आपके फोन की बैटरी 20% पर या इससे कम हो तो तुरंत फोन को चार्ज करने की कोशिश करें और जब यह वापस 80% चार्ज हो जाएं तो चार्जिंग को बंद कर दें.
कभी भी फोन को 100% चार्ज नहीं करें और ना ही फोन को पूरी रात चार्ज पर लगाकर छोड़ें. वैसे तो आजकल चार्जर फोन को फुल चार्ज करने पर चार्जिंग करना बंद कर देते हैं. लेकिन फिर भी आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.
चार्जिंग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
फोन को चार्ज करते समय कभी भी उसका इस्तेमाल ना करें इससे फोन गर्म होता हैं. अगर आप का फोन गर्म हैं तो उसे ठंडा होने दे और फिर चार्ज करें. हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें.
इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने Mobile Battery Life को बढ़ा सकते हैं और बैटरी को हेल्दी रख सकते हैं।
भारी भरकम Apps
अपने फोन में कोई भी भारी भरकम एप्प का इस्तेमाल करने से बचें. क्योंकि यह बहुत ज्यादा मात्रा में आपकी बैटरी को इस्तेमाल करता हैं और यह Mobile Battery Life को कम कर देते हैं. फ़ोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें.
Battery Usage देखें
बैटरी Usage में जाकर देखें की कौन सी Apps हैं जो आपके Mobile Battery Life को कम करते हैं. इसकी पहचान आप Battery Usage में कर सकते हैं और वहां पर आपको वह सभी Apps दिखेंगे जो सबसे ज्यादा Mobile Battery Life का इस्तेमाल करते हैं. इससे आप को पता चलेगा और फिर आप सही निर्णय ले सकेंगे की कौन सी apps को आपको अपने फोन में रखना चाहिए और कौन सी apps को Uninstall कर देना चाहिए.
तो यह लेख “Mobile Battery Life बढ़ाने के 11 तरीके ” आपको कैसा लगा हैं. इसके बारे में आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपनी टिप्पणी जरुर दे. इसके अलावा आप चाहें तो हमसे सीधे भी संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद.