Lakhwaya Hub Blog/Website पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन हैं. इस पेज पर हमारे बारे में आपको और अधिक जानकारी पढने को मिलेगी.
हमारे बारे में
Lakhwaya Hub Blog/Website के लिए काम करने वाले लोगों की टीम 3 लोगों के साथ शुरू हुई थी. जो की अपने – अपने क्षेत्र की जानकारी रखते हैं और यह सभी इन विषयों के साथ पढ़े हुए भी हैं.
सिर्फ इंटरेस्ट के कारण ही कोई भी व्यक्ति एक्सपर्ट नहीं होता इसलिए हमने इस चीज़ का ध्यान रखा हैं कि आपको एक सही और सटीक जानकारी मिले. इसलिए इस ब्लॉग /वेबसाइट पर काम करने वाले सभी लोग सिर्फ उन्ही विषयों पर लिखते हैं जिनमे उन्होंने पढाई की है और अच्छी जानकारी भी रखते हैं.
हमारी कहानी
इस ब्लॉग की शुरुआत 2024 में हुई हैं. पूजा , आशु और शिवम यह तीन लोग इस ब्लॉग को शुरू करने वाले सदस्यों में शामिल हैं. इन सभी का इस ब्लॉग के माध्यम से आपको हमेशा नए टॉपिक पर जानकारी देना और आपको अपडेट रखना ही उद्देश्य हैं.
Lakhwaya Hub Blog के Writers के बारे में
Pooja – इन्होने B.Com और M.Com किया हुआ हैं. इसके अलावा इनकी पढाई अभी भी जारी हैं. पूजा इस ब्लॉग पर Finance केटेगरी के लिए लेख लिखती हैं. क्योंकि यही इनकी पढाई का विषय भी रहा हैं और इस विषय के बारे में इन्हें अच्छी खासी जानकारी हैं. इसलिए इस क्षेत्र में यह निपुण हैं.
Ashu – इन्होने भी B.A. और M.A. किया हुआ हैं और इन्होने Economics, Education, Sports, Health, Sanatan Dharma आदि विषयों में गहरी पढाई की हैं. इन्हें इन क्षेत्रों में गहरी जानकारी हैं ज्ञान हैं. इस ब्लॉग पर ये इन्ही विषयों पर लिखते हैं.
Shivam – इन्होने B.B.A. कोर्स किया हैं और इन्हें Business , Technology , Finance , Banking आदि विषयों की गहरी जानकारी हैं और इन्होने इन विषयों में ही पढाई भी की हुई हैं. आपको यह इस ब्लॉग पर इन्ही विषयों में लिखते हुए दिखाई देंगे.
हमारे मूल्य
इस ब्लॉग के माध्यम से हम अपने लेख के माध्यम से आपको प्रेरित करने और जानकारी देने की कोशिश करते हैं. हम अपने Readers को Quality Content और सही जानकारी देने में विश्वास रखते हैं और इसके लिए हम प्रतिबद्ध भी हैं.
इसी आशा के साथ हम आप के लिए नया कंटेंट लेकर आते रहेंगे कि आप पढ़ते रहें , आगे बढ़ते रहें और कुछ नया करते रहें. धन्यवाद.