Computer Repairing Shop कैसे शुरू करें ?

Computer Repairing Shop कैसे शुरू करें ? इसकी सम्पूर्ण कार्य योजना की विस्तार जानकारी इस लेख में दी गई हैं.

आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर हमारे जीवन का एक अहम और ख़ास हिस्सा बन चुका हैं. घर हो या ऑफिस , स्कूल हो या फिर कॉलेज आजकल सभी जगह पर कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण भूमिका में आ चुका हैं और इसकी कमी वहां अवश्य महसूस होती हैं जहाँ पर यह ना हो और इसकी आवश्यकता हो.

Computer Repairing Shop कैसे शुरू करें ?

ऐसे में प्रश्न यह उठता हैं कि जब कंप्यूटर ख़राब हो जाते हैं तो लोग उनकी मरम्मत यानि रिपेयर के लिए एक Computer Repairing Shop ढूंढते हैं. जो हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप को सही कर सकें. ऐसे में एक कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान का महत्व हमें समझ में आता हैं.

यदि आप को टेक्नोलॉजी में रूचि हैं और आपको दूसरे लोगों की समस्या को ठीक करने में आनंद आता हैं तो आप को इसी को अपना व्यापार बनाते हुए Computer Repairing Shop को अपनी आय का स्त्रोत बना लेना चाहिए. कंप्यूटर रिपेयरिंग को आज के समय में एक सुनहरा व्यवसाय माना जाता हैं और आप इसे एक अवसर के रूप में भी देख सकते हैं.

आज के समय में यह पूरे विश्व में तेजी के साथ बढ़ रहा हैं. इस व्यापार Computer Repairing Shop में अपार संभावनाएं हैं और इसमें सफलता भी लगभग तय हैं. क्योंकि अब सभी लोगों के पास कंप्यूटर तो होता ही हैं.

Computer Repairing Shop कैसे शुरू करें?

हम कुछ important point आप को बता रहे हैं जो कि आप को कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान शुरू करने और उसे सफल बनाने में सहायता प्रदान करेंगे.

ज्ञान और कौशल (Knowledge & Skills)

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की गहरी समझ: बात अगर Computer Hardware और Software की करें तो व्यक्ति को इसमें गहरी जानकारी होनी चाहिए और इस विषय पर उसकी अच्छी खासी पकड़ भी होनी चाहिए जिससे की वह चीजों को आसानी से समझ सकें.

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर: कंप्यूटर हार्डवेयर में मदरबोर्ड , प्रोसेसर यानि CPU ,रैम और हार्ड डिस्क जैसी अन्य चीजें आती हैं. वहीँ सॉफ्टवेयर की बात करें तो ऑपरेटिंग सिस्टम जिसे हम विंडोज कहते हैं वह आता हैं और इसके अलावा अन्य प्रकार के सॉफ्टवेयर ड्राईवर , एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आते हैं.

आवश्यकता: एक कंप्यूटर को रिपेयर करने के लिए Computer Repairing Shop के मालिक या वहां काम करने वाले लोगों को कंप्यूटर के अंदरूनी भागों के बारे में पता होना चाहिए और साथ ही उनकी समस्याओं को सुलझाना और उनकी मरम्मत करने में सक्षम होना चाहिए.

ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान: आपको अलग-अलग तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे विंडोज़, मैक ओएस, Linux) को चलाना आना चाहिए ताकि आप उनमे किसी भी तरह की समस्या को ठीक करने में सक्षम हो सकें.

नेटवर्किंग: नेटवर्किंग की बेसिक जानकारी, जैसे LAN, WLAN, राउटर कॉन्फ़िगरेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि का भी आपको ज्ञान होना आवश्यक है।

डेटा रिकवरी: डेटा रिकवरी एक Important Service मानी जाती हैं और आज के समय में इसकी डिमांड बढती ही जा रही हैं. ऐसे में आपको Data Recovery Softwares और Techniques का ज्ञान होना चाहिए।

वायरस रिमूवल: कंप्यूटर वायरस और मैलवेयर से Computer की सुरक्षा और उनका समाधान करना भी एक महत्वपूर्ण कौशल माना जाता है।

सर्टिफिकेशन: हालांकि Certification अनिवार्य नहीं है, लेकिन कुछ सर्टिफिकेशन जैसे; CCC , Basic Computer, Microsoft Certified Professional और Google Garage से मिलने वाले सर्टिफाइड सर्टिफिकेट लोगों के बीच में आपकी विश्वसनीयता बढ़ा सकते हैं और ग्राहकों का विश्वास जीतने में मदद कर सकते हैं।

2. व्यवसाय योजना(Business Plan)

लक्ष्य और उद्देश्य: आपको अपने व्यापार के लक्ष्यों और उद्देश्यों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करना चाहिए जिससे की आपको यह साफ़ रहें कि आप किस प्रकार की सेवाएँ लोगों को देंगे और आपके ग्राहक कौन लोग होंगे.

बाजार विश्लेषण: जिस क्षेत्र में आप Computer Repairing का कार्य करने जा रहे हैं, उसमे सबसे पहले यह देखें की कौन से लोग आप के Competitor हैं. ऐसे लोगों की Power और Weakness को जाने और उन्हें अपनी मजबूती बनाएं.

वित्तीय योजना: Computer Repairing Shop के बिज़नेस के लिए आवश्यक पैसा जो आपको व्यापार शुरू करने के लिए चाहिए होगा उसका अनुमान लगाएं. दुकान का किराया , कुछ उपकरण और मार्केटिंग के अलावा पैसा आप कहाँ से लेकर आयेंगे इसकी भी एक अपष्ट योजना शुरू में ही बना लें.

3. लोकेशन(Area)

उच्च ट्रैफिक क्षेत्र: Computer Repairing Shop आपको ऐसी जगह खोलनी चाहिए जहां लोगों का आना-जाना ज्यादा हो, जैसे मार्केट, स्कूल, कॉलेज, Residential एरिया आदि.

Visibility: जहाँ भी आपने दुकान खोलने की योजना बनाई हैं वहां से आपकी दुकान आसानी से दिखाई देनी चाहिए. एक आकर्षक Sign Board और साफ-सुथरी दुकान Customer’s को आकर्षित करेगी.

पर्याप्त जगह(Space): Computer Repairing Shop का साइज़ आपके काम के हिसाब से ठीक होना चाहिए। आपको कंप्यूटर रखने, मरम्मत करने और ग्राहकों के लिए बैठने की जगह की आवश्यकता होगी इसलिए उसी हिसाब से दुकान का चयन करें.

यदि जगह आपकी अपनी हैं तो फिर तो आप अपने हिसाब से कम या ज्यादा जगह भी ले सकते हैं और उसमे आप को किराया आदि की भी कोई समस्या नहीं रहेगी.

4. उपकरण और संसाधन(Equipments & Resources)

हार्डवेयर Tools: कंप्यूटर को खोलने और मरम्मत करने के लिए आपको आवश्यक टूल्स जैसे स्क्रूड्राइवर, टूल किट, मल्टीमीटर आदि की भी आवश्यकता होगी.

सॉफ्टवेयर Tools: ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉलेशन, डेटा रिकवरी, वायरस रिमूवल आदि के लिए सॉफ्टवेयर की भी जरूरत पड़ेगी. ऐसे में आपको एक जगह यह सभी चीजें स्टोर करके रखनी चाहिए. जिससे की काम के समय कोई देरी ना हो.

हार्डवेयर Components: आपको कुछ सामान्य हार्डवेयर कंपोनेंट्स जैसे RAM, हार्ड डिस्क, कीबोर्ड, माउस आदि स्टॉक में रखने की आवश्यकता होगी। यह कुछ सामान एक Computer Repairing Shop में हमेशा उपलब्ध रहने चाहिए.

इंटरनेट Connection: सभी जरुरी सॉफ्टवेयर और अन्य ड्राईवर और एप्लीकेशन को कंप्यूटर या लैपटॉप आदि में डालने के लिए आपके पास तेज और विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य हैं. क्योंकि यह इस व्यापार के स्टैण्डर्ड के मानक की मांग भी हैं.

5. कानूनी प्रक्रियाएं(Legal Process)

व्यवसाय पंजीकरण: सबसे पहले आपको अपने Computer Repairing Shop व्यवसाय को रजिस्टर करवाना चाहिए. आप प्रोप्राइटरशिप, पार्टनरशिप या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिस भी रूप में स्वयं को स्थापित करना चाहते हैं उसी प्रारूप में रजिस्ट्रेशन करवाएं.

Read this article : Mobile Battery Life बढ़ाने के 11 तरीके

लाइसेंस: आपको जिस भी एजेंसी या सरकारी विभाग से जो भी आवश्यक License लेने की आवश्यकता हो वो आपको अवश्य ही लेना चाहिए. इससे आप को व्यापार करते समय कोई समस्या भी नही होगी. जैसे कि; Shop and Establishment Registration, GST Registration आदि.

अन्य कानूनी दस्तावेज: अब आपके पास PAN कार्ड, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड आदि अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होने चाहिए. जो समाया-समय पर आपके काम आते हैं.

6. मार्केटिंग और ब्रांडिंग(Marketing & Branding)

ऑनलाइन Presence: अब आपको अपने Computer Repairing Shop की एक वेबसाइट या Social Media Page बनाना हैं जहां ग्राहक आपके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें और आपसे संपर्क कर सकें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top