Effective Writing Tips for Blog and Website

Effective Writing Tips की जब बात आती हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में आता हैं लेखन. चूँकि अब लोग Blog और Website के माध्यम से भी लिखने लगे हैं तो यह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता हैं. क्योंकि ऑनलाइन किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर लिखना कितना कठिन होता हैं.

ऑनलाइन क्षेत्र में कम्पटीशन भी उतना ही ज्यादा है जितना ज्यादा आपकी Reach होती हैं. ऐसे में हम आज बात करने वाले हैं कि Effective Writing Tips कौन सी है.

Effective Writing Tips for Blog and Website

Blog/Website Par Article ya Post Likhne ka Best Format कौन सा है. जो बातें आज मैं आप को इस पोस्ट में आगे बताने जा रहा हूँ. अगर आप उन्हें फॉलो करते है तो आप का Blog या Website भी 100% ग्रो करेगी और आप को निश्चित ही सफलता मिलेगी.

Effective Writing Tips Means ?

जब बात Effective Writing की आती हैं तो सबसे पहले दिमाग में पहली चीज़ आती हैं कि वो कौन सी चीज़ हैं जो किसी भी लेख को दमदार तरीके से पेश करते हो. ऐसी कौन सी चीज एक पोस्ट में हो जो काफी ज्यादा इफेक्टिव हो और आप की पोस्ट या आर्टिकल भी एक वैल्यू Generate करे और आप की साइट पर आने वाले यूजर को एक बेहतरीन अनुभव मिल सकें.

Types of Post or Articles

कोई भी Post या Articles किसी भी Blog , Website या फिर किसी अखबार में ही क्यों ना लिखा जाने वाला हो उसमे कुछ ऐसी बाते होनी चाहिए और यह हमारे दिमाग मे भी होनी चाहिए कि आखिर हम जो पोस्ट लिखने जा रहें है वह किस Type की है.

जैसे कि News Article है या फिर कोई Education से जुड़ी कोई Post है जिसमे हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से यूजर को किसी खास विषय पर जानकारी देते है.

यह Post या Article हमारी Online Website या Blog या फिर किसी अखबार में प्रकाशित किये जाते हैं. अगर हमारे दिमाग मे यह चीज़ Post लिखते समय Clear रहती है तो हमारी पोस्ट को दमदार बनाने की दिशा में यह पहला कदम होता हैं.

Effective Article/Post

हमारे किसी भी Article/Post लिखने का एक उद्देश्य (Objectives) होना चाहियें तभी हम एक दमदार और काफी ज्यादा Effective Writing करते हुए कोई भी पोस्ट या आर्टिकल लिख पाते है.

Topic ?

आप को कोई भी Post/Article लिखते समय ऐसा टॉपिक चुनना चाहिए जो कि Trending में हो या फिर जिस पर ज्यादा लोग जानना चाहते हो और उस टॉपिक पर बहुत कम लिखा गया हो. ध्यान रखिये ऐसे टॉपिक आप को बहुत ज्यादा फायदा देते है और यह हमारे लिए एक Effective Writing Tips भी हैं.

Add Offer or Advice

Article/Post लिखते समय आप को यह ध्यान देना चाहिए कि आप जो भी लिख रहे है अगर हो सके तो उस में आप रीडर को कुछ ऑफर या कुछ एडवाइस भी देनी चाहिए जो कि उस टॉपिक से जुड़े हो सकते है जिस पर आप लिख रहे हैं. यह एक Effective Writing Tips के रूप में बढ़िया काम करता हैं.

Stick on Article or Post

अपने Article/Post में आप का 90% फोकस विषय पर या जिस चीज़ के बारे में जानकारी दे रहें है और जिस विषय पर आप का Article/Post है उसी पर Stick रहने की कोशिश करें.

अपने मूल विषय या टॉपिक से बिल्कुल भी ना भटकने पाएं. अगर ऐसा होता है तो आप की Writing Skill पर लोग शक कर सकते है इसलिए आप को इस कमी को सुधार लेना चाहिये. जब आप इसमें सुधार कर लेते हैं तो यह एक Effective Writing बनकर उभरती हैं.

Add Facts, Data or Reports

अपने Article/Post में ऐसी चीज़ें या कुछ ऐसी बातें शामिल करें कि जब रीडर आप की पोस्ट पढ़ें तो वह आप की उन बातों से प्रभावित हो जाएं. जैसे कि कोई डाटा , रिपोर्ट , फैक्ट आदि.

Examples

आप को अपनी Post या Article में कोई भी छोटी स्टोरी या उदाहरण देकर किसी चीज़ को अवश्य समझाना चाहिए यदि उसकी जरूरत वहां महसूस होती है. किसी खास जगह या कोई भी Issue या सम्बंधित चीज़ से जुड़ा कोई विकास अगर हुआ है तो भी आप को बताना चाहिए.

Best Format of Effective Writing

सबसे पहले आप को Article/Post का Heading या Title क्या रखना है यह सोच ले इससे आप को आगे का Article लिखने में ज्यादा दिक्कत नही होगी.

Read this article :- Mobile Battery Life बढ़ाने के 11 तरीके

इस बाद के भाग को हम Body कहते हैं जिसमे की हमारी Post या Article का पूरा कंटेंट होता हैं और यह कम से कम 300+ शब्दों का होना चाहिए और यह हमे अलग – अलग Paragraphs में बाँट देना चाहिए.

इससे पढने वाले रीडर को इसे समझने में आसानी हो और आप की पोस्ट का Content देखने  भी काफी ज्यादा Attractive लगे.

Headings Distribution’s

Effective Writing के लिए आपको heading को अच्छे से distribute करना चाहिए और आपको कीवर्ड और फोटो का भी अपने लेख में इस्तेमाल करना चाहिए.

Links and images

इसके बाद internal link और external link की बात आती हैं. जिसमे आपको internal link में तो अपने ही ब्लॉग की किसी पोस्ट का लिंक डालना हैं. वहीँ external link में आपको किसी अन्य ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं जो व्यक्ति को उसी चीज़ या किसी एक विषय के बारे में और गहरी जानकारी देता हो.

अब आपको अपने आर्टिकल को और ज्यादा quality का बनाने और Effective Writing की छाप छोड़ने के लिए कोई एक फोटो तो कम से कम जोडनी चाहिए. यह फोटो ऐसी हो जो उस लेख से मेल खाती हो.

Conclusion

आप की पोस्ट का Main कंटेंट के बाद आता हैं Conclusion जिसे की Ending Paragraph भी कहते हैं. इसमें आम तौर पर हमे किसी चीज़ को कम शब्दों में समझा देना चाहिए की हमारी पोस्ट या आर्टिकल किस विषय टॉपिक पर थी या उसके लिखने का मूल उद्देश्य क्या था.

इसमें हम अपनी राय भी बता सकते हैं और कोई सुझाव भी हम दे सकते हैं साथ ही अगर कोई ऐसी पोस्ट हैं जिसमे किसी सामाजिक कार्य के बारे में आप ने लिखा हैं तो लोगो से कोई अपील भी आप कर सकते हैं.

Note

आप को यह पोस्ट “Effective Writing Tips for Blog and Website” कैसी लगी हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं और आप का कोई सुझाव या प्रश्न हो तो आप कमेंट करें या ईमेल करें हम आप को जरुर जवाब देंगे.

धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top