Kirana Store का Business Kaise शुरू करें. अगर आप भी अपना कोई व्यापार करना चाहते हैं जिसे आप घर बैठे ही कर सके तो आज की ये पोस्ट सिर्फ आप ही के लिए हैं. तो चलिए शुरुआत करते हैं.
Kirana Store व्यापार
अगर आप भी एक नौकरी करते-करते परेशान हो गए हैं या फिर कुछ नया और बड़ा करने की चाहत रखते है और आप को भी यह समझ नहीं आ रहा हैं की आप को कौन सा बिज़नेस करना चाहिए.
अगर आप के पास पैसा तो हैं लेकिन यह समझ नहीं आ रहा हैं कि किस बिज़नेस में आप को अपना पैसा लगाना चाहिए जिससे यह गारंटी या फिर यह बात पक्की हो जाए की आप को Profit होगा ही होगा.
ऐसा ही एक बिज़नेस हैं Kirana Store का. जी हाँ अगर आप भी कोई अच्छा सा बिज़नेस करना चाहते हैं और आप को नहीं पता कैसे ये बिज़नेस आप को करना हैं तो आज मैं आप को सभी चीज़े इस पोस्ट में नीचे step by step बताई हैं आप बस उन्हें फॉलो कीजिये. इससे आप को निश्चित ही सफलता मिलेगी.
किराना स्टोर/दुकान
किराना शॉप :- अगर आप को नहीं पता हैं की यह बिज़नेस कैसे काम करता हैं तो मैं आप को बता दूं की Kirana Store में आप को सिर्फ अपने घर में एक छोटे से कमरे या फिर किसी एक छोटी सी दुकान की जरूरत पड़ती हैं और आप वहां से भी इस बिज़नेस को चला सकते हैं.
जैसे आप ने देखा होगा की आप जब किसी दुकान पर जाते हैं तो वहां पर आप को एक दुकान मालिक मिलता हैं और साथ ही उसके साथ काम करने वाले बहुत से लोग भी होते हैं जो वहीँ पर काम करते हैं.
इस तरह से ऑफलाइन Kirana Store काम करती हैं और आप चाहें तो कम या ज्यादा जगह दोनों में से किसी में भी काम चल जाएगा. आप चाहें तो इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं.
आवश्यक सामान
अगर आप ने मन बना ही लिया हैं तो आप को सिर्फ दो चीजों में से किसी एक की जरूरत पड़ती हैं या तो कोई छोटी सी शॉप या ऑफिस हो या फिर आप अपने घर से भी इस बिज़नेस को ऑपरेट कर सकते हैं. और आप के पास यह कुछ जरुरी सामान होने चाहिए !
अगर आप ऑफलाइन कर रहे हैं तो सिर्फ आपको राशन की दुकान यानि ग्रोसरी का सामान लेकर आना हैं और उसमे भी शुरुआत में वहीं सामान लाएं जो आपके क्षेत्र में बिकें. इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ सैंपल लेने होंगे.
Bulk में ज्यादा सामान ना लेकर आएं क्योंकि अगर यह नहीं बिका तो वह ख़राब भी हो सकता हैं. क्योंकि कुछ सामानों की एक एक्सपायरी डेट भी होती हैं. इसलिए एक सामान के ज्यादा से ज्यादा 5 यूनिट लेकर आए. इससे आपको पता चलेगा कि कौन सा सामान ज्यादा बिक रहा हैं.
वहीँ ऑनलाइन Kirana Store में आपको नीचे दिए गए सामान की आवश्यकता पड़ेगी. जैसे कि :-
- कंप्यूटर, मोबाइल या टेबलेट (इन तीन में से कोई एक या दो हो तो ज्यादा अच्छा हैं)
- एक लेज़र प्रिंटर
- घर या दुकान में एक बिजली कनेक्शन
- बैंक अकाउंट खाता या यूपीई (UPI) सुविधा
- एक बिज़नेस वेबसाइट
तो दोस्तों उपर जो ये चीज़े दी गयी हैं ये काफी हैं एक ऑनलाइन किराना शॉप(Kirana Store) को शुरू करने के लिए , और अगर आप के पास ये सब चीज़े हैं तो बहुत अच्छी बात हैं और अगर नहीं हैं तो आप को इनकी जरूरत पड़ने वाली हैं. वहीं अगर ऑफलाइन Kirana Store किया हैं तो इनमें से कुछ चीजों को ignore किया जा सकता हैं.
ऑनलाइन काम कैसे होगा
सबसे पहले आप को अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी. अगर आप जानते हैं किसी व्यक्ति को जो वेबसाइट बना सकता हैं आप के लिए तो बहुत अच्छी बात हैं जिन्हें हम वेबसाइट डिज़ाइनर कहते हैं. लेकिन यदि आप नहीं जानते की वेबसाइट कैसे बनाते हैं तो आप हमसे हमारी वेबसाइट के होमपेज पर जाकर सम्पर्क कर सकते हैं.
हम आप को सबसे सस्ती और attractive वेबसाइट बनाकर देंगे ! आम तौर पर एक वेबसाइट का खर्चा 2 हजार से लेकर 7 हजार तक आ जाता हैं जिसमे बहुत सारी सुविधाए मिल जाती हैं.
आर्डर लेने का तरीका
अब जब आप की Kirana Store की वेबसाइट बन जाये तो आप को अपनी वेबसाइट में फ़ोन नंबर के जरिये आर्डर लेने हैं या फिर अपनी वेबसाइट के जरिये तो आप को पहले ये सुनिश्चित करना है क्यूंकि उसी प्रकार की वेबसाइट की आप को जरूरत पड़ेगी !
जैसे अमेज़न या फ्लिप्कार्ट पर आर्डर ऑनलाइन लिए जाते हैं आप ऐसे भी ले सकते हैं या फिर अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करके बता सकते हैं की आप फोन पर भी आर्डर लेते हैं तो आप को फिर ऑनलाइन आर्डर लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इस से आप का खर्च भी बचेगा !
जब आप को लगे की आप ने काफी पैसा कमा लिया हैं तो आप बाद में जब आप के बिज़नेस की स्थिति मजबूत हो जाए तो आप इस प्रकार की Kirana Store वेबसाइट बनवा सकते हैं जो ऑनलाइन आर्डर ले सके तब तक आप सिंपल वेबसाइट बनाकर भी अपने बिज़नेस को काफी ज्यादा ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं ! क्यूंकि अगर आप फोन पर आर्डर लेते है तो शुरू में यह बहुत अच्छा कदम रहेगा.
उपकरणों का काम ?
अब बात आती हैं की कंप्यूटर , मोबाइल या टेबलेट का आप किस तरह से काम करेंगे तो आप का बिज़नेस स्टॉक यानि गुड्स होगा जिसे आप व्यापार में बेचेंगे तो उसकी लिस्टिंग करने के लिए आप के पास कंप्यूटर , मोबाइल या टेबलेट होना चाहिए.
जिससे की आप इन्वेंटरी बना सके और ध्यान रख सके कि Kirana Store में कितना स्टॉक या किस प्रोडक्ट की कितनी Quantity आप के पास वर्तमान में उपलब्ध हैं और ठीक इसी प्रकार आप अन्य बहुत से कार्यो में भी कंप्यूटर , मोबाइल या टेबलेट की जरूरत आप को पड़ेगी.
लेज़र प्रिंटर :- बिज़नेस में जब आप के पास आर्डर आएगा तो आप को कस्टमर को इनवॉइस जिसे हम बिल कहते हैं वो भी आप को देना होगा और इन सब प्रिंटिंग से जुड़े कार्यो के लिए आप के पास एक प्रिंटर होना चाहिए जिसकी आप को अपने Kirana Store व्यापार में जरूरत पड़ेगी !
बिजली कनेक्शन :- अपने व्यापार को संचालित करने के लिए आप को इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे मोबाइल , कंप्यूटर या फिर पंखे , कूलर या फिर एसी आदि चलाने के लिए विधुत की आवश्यकता पड़ती हैं इसलिए एक बिजली कनेक्शन अवश्य ले ले !
बैंक अकाउंट :- अपने बिज़नेस में लोगो से जो पैसे अपने प्रोडक्ट बेचने के एवज में लेंगे अर्थात जब कोई आप से कोई प्रोडक्ट खरीदता हैं तो आप को वह आप के बैंक में सीधे रकम भेजेगा या फिर यूपीआई से आप को पेमेंट करेगा तो इसके लिए आप के पास एक बैंक खाते की जरूरत होगी और उस पर आप यूपीआई भी चालू कर ले !
कार्य प्रणाली
तो उपर मैंने आप को बताया की कौन सी चीजों की जरूरत आप को ऑनलाइन किराना शॉप(Kirana Store) में पड़ेगी ! अब बस आप को अपनी वेबसाइट पर अपने सभी प्रोडक्ट के बारे में बताना हैं जो भी आप बेचते हैं और जो भी ऑफर आप अपने शॉप के जरिये ग्राहकों को देना चाहते है.
जैसे की 1000 रूपये का सामान खरीदने पर 10% की छूट आप को मिलेगी ! इन सभी ऑफर की जानकारी भी आप अपनी वेबसाइट या SMS के जरिये कस्टमर को देते रहे !
स्टॉक
आप का जो भी स्टॉक हैं आप उसे अपने घर में रख सकते हैं या फिर किसी का मकान या दुकान या घर ऐसी जगह पर किराये पर ले सकते हैं जहाँ पर किराये की दर बहुत कम हो ! Kirana Store से आप सामान सीधे कस्टमर के घर भिजवाए !
डिलीवरी
डिलीवरी के लिए आप किसी लोकल डिलीवरी एजेंसी से टाई अप कर सकते हैं. जैसे की महीने में आप के कितने आर्डर कस्टमर को भेजे जाते हैं ! जैसे अगर आप के 5 से 10 हजार आर्डर जाते है तो आप को एक फिक्स Amount बता दी जाएगी.
Read This Article :- Computer Repairing Shop कैसे शुरू करें ?
यह कम ज्यादा भी हो सकता हैं यानी जिस महीने आर्डर ज्यादा होंगे उतने पैसे बढ़ेंगे या जितने कम होंगे उस महीने उतने कम पैसे देने होंगे !
डिलीवरी एजेंसी से टाई अप करने का फायदा यह रहेगा की आप के कस्टमर को आर्डर समय पर और सुरक्षित रूप में मिलेगा और साथ ही आप को प्रत्येक आर्डर पर ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे जो की आम तौर पर एक कस्टमर को देने होते हैं !
तो आशा करता हूँ की आप को समझ आ गया होगा की आप अपना ऑनलाइन/ऑफलाइन Kirana Store कैसे शुरू कर सकते हैं ! अगर आप को टेक्नोलॉजी या इस विषय में कोई भी अन्य जानकारी चाहिए तो कमेंट कर के अवश्य पूछे ! धन्यवाद !