Vastu Dosh जो इन्सान को परेशान तो करते हैं लेकिन साथ ही मानसिक और घरेलु परेशानी भी पैदा होती हैं. ऐसे में अगर आप के घर में भी कुछ ऐसे वास्तु दोष हैं जो आप के घर में आने वाले धन और आप की सम्पत्ति का नाश कर सकते हैं.
Vastu Dosh को समझें ?
तो आप को समय रहते ऐसे सभी Vastu Dosh को समझने उन्हें पहचानने और उन्हें समय से पहले ठीक करने की जरूरत हैं. अगर आप ने उन्हें समय से पहले ठीक नहीं किया तो यह वर्तमान के साथ – साथ आप को भविष्य में भी नुकसान ही पहुचाएंगे.
तो चलिए बात करते हैं ऐसे ही वास्तु दोष(Vastu Dosh) की जो आप के घर में अगर हैं तो उसे ठीक करें और अगर आप को नहीं पता हैं की कोई ऐसा वास्तु दोष आप के घर में हो और आप को ना पता हो जो आप के घर के धन और सम्पत्ति का नाश कर रहा हो तो आप को देखने की जरूरत हैं.
नीचे हम आप को कुछ वास्तु दोष बता रहें हैं अगर ऐसा कोई वास्तु दोष आप के घर में हैं तो आप को उसे सही करना होगा या कुछ उपाय करने होंगे.
तुलसी माता
तुलसी माता को माता जगदम्बा का रूप माना जाता हैं , अगर आप के घर में तुलसी का पौधा हैं तो यह ध्यान रखें की वह पौधा सूख तो नहीं गया हैं. तुलसी का सूखा हुआ पौधा आप को सावधान करता हैं.
आप के घर का वास्तु दोष(Vastu Dosh) भी इस से बढ़ जाता हैं. यह अपने आप में किसी आपदा और आप के घर के धन और सम्पत्ति के नाश का प्रतीक माना जाता हैं.
अमावस्या का दिन
अगर आप अपने घर के सदस्यों के लिए किसी भी प्रकार के नए कपडे खरीदने जा रहे हैं या फिर खरीदना चाहते हैं तो आप को सावधान होने की जरूरत हैं. अमावस्या के दिन किसी भी प्रकार से घर के किसी भी सदस्य के लिए कपडे ना ख़रीदे.
आप को इस दिन कपडे खरीदने से बचना चाहिए क्यूंकि यह एक तरह से आप के घर में वास्तु दोष को लेकर आता हैं.
फिश पॉट (Aquarium)
आप के घर में यदि आप ने फिश पॉट यानि Fish Aquarium रखा हुआ हैं तो हमेशा यह देखे की उसमे गन्दा पानी जमा ना होने पाएं.
समय – समय पर आप उसका पानी बदलते रहें. अगर उसमे कोई भी मछली मर गयी हैं तो उसे भी उसमे से निकाल दे और मरी हुई मछली को उसमे ना रखें.
घर की दहलीज
घर का जो मुख्य द्वार होता हैं आप ने देखा होगा उसमे दरवाज़े में नीचे की तरफ एक लकड़ी होती थी जो की अब नहीं होती हैं. इसी लकड़ी को ही घर की दहलीज कहते हैं. आजकल नए तरह के गेट चलन में हैं जिसकी वजह से लोग दहलीज को भूल ही जाते हैं इसी वजह से वास्तु दोष(Vastu Dosh) बढ़ता हैं.
आप ने देखा होगा की दरवाजों में एक लकड़ी जमीन में नीचे दोनों कोनों से मिली रहती थी और जो की मिटटी में से हल्की सी उपर रहती हैं. आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में यह आप को दिख जाती हैं. अपने घर में मेन गेट पर नीचे जब आप गेट को पार करके जाए तो बीच में एक लकड़ी होनी चाहिए और यह लकड़ी आम के पेड़ की सबसे बढिया मानी जाती हैं.
जल की व्यवस्था
घर के अंदर जल की व्यवस्था यदि आप ने आग्नेय कोण यानि दक्षिण – पूर्व दिशा के बीच में की हैं तो या तो उसे बदल दे या फिर जहाँ जल की व्यवस्था हैं उसके ठीक उपर एक लाल रंग का बल्ब अवश्य लगा दे.
लाल रंग का बल्ब आप के घर में वास्तु दोष(Vastu Dosh) को कम कर देता हैं अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप के घर में खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ जायेंगे और आप उन्हें संभाल नहीं पाएंगे.
पीपल का पेड़
आप के घर में अगर पीपल का पेड़ हैं तो आप कभी भी उस पेड़ को ना कटवाएं. लोगों के अंदर एक प्रकार की अफवाह फ़ैल गयी हैं की पीपल के पेड़ पर यह रहता हैं वो रहता हैं और कुछ लोग तो इतना अधिक बोल जाते हैं की यह तक कहते हैं की उस पर भूत या अन्य प्रकार की नकारात्मक शक्तियां रहती हैं.
दरअसल ऐसा कुछ नहीं हैं बल्कि पीपल का पेड़ तो देवो का निवास स्थान माना गया हैं और जिस घर में पीपल का पेड़ होता हैं वहां सभी देवी – देवता निवास करते हैं. आप के घर में अगर पीपल का पेड़ हैं तो आप उसे भूलकर भी ना कटवाएं.
अगर आप पीपल के पेड़ को कटवाते हैं तो आप को माता लक्ष्मी और विष्णु जी की अप्रसन्नता का सामना करना पड़ेगा और माता लक्ष्मी का वास आप के घर में नही रहेगा. यह भी एक कारण हैं जो आपके घर में वास्तु दोष(Vastu Dosh) बढाता हैं.
घर की उत्तर – पूर्व दिशा (ईशान कोण)
जिस घर में आप रहते हैं यदि उसका ईशान कोण कट गया हैं तो आप को ऐसे घर को तुरंत खाली कर देना चाहिए और कोई दूसरा घर देख कर उसे खरीदना चाहिए.
जिस घर का ईशान कोण कट जाता हैं यानि उत्तर – पूर्व की दिशा दब जाती हैं या किसी दूसरे प्लाट में चली जाती हैं यानि आप का मकान उत्तर – पूर्व दिशा जिसे वास्तु में ईशान कोण कहते हैं यदि वह कट गया हैं तो उसमे ना रहें और ना ही ऐसे किस भी प्लाट या जमीन को खरीदें.
ईशान कोण यानि उत्तर – पूर्व से कटा हुआ मकान या दबा हुआ प्लाट शुभ नहीं रहता हैं उसमे वास्तु दोष(Vastu Dosh) रहता हैं. आप अगर ऐसे घर में रहते हैं तो आप को दरिद्रता का सामना करना पड़ता हैं और अच्छा यही हैं की आप ऐसे घर में ना रहें. क्योंकि यह वास्तु दोष(Vastu Dosh) पैदा करता हैं.
ऐसे ही अगर आप ने उत्तर – पूर्व (ईशान कोण) में अगर शौचालय का निर्माण किया हुआ हैं तो आप फिर भी दरिद्रता और गरीबी और बहुत सारे रोगों का सामना करेंगे.
अलमारी और तिजोरी का स्थान
अग्नि कोण (दक्षिण-पूर्व) , पूर्व दिशा , ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) , उत्तर दिशा या वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम) के बीच में घर की मुख्य तिजोरी या अलमारी को रखने से आप के खर्चे बढ़ते रहते हैं और आप के पास धन की भारी कमी हो जाती हैं. कभी भी इन दिशाओ के बीच में अपनी अलमारी या तिजोरी को ना रखें.
झाड़ू और पोछा
कभी भी घर में दो बार झाड़ू या पोछा नहीं करना चाहिए. एक दिन में पहली बार झाड़ू – पोछा करने से घर में जो नकारात्मक उर्जा होती हैं वह समाप्त हो जाती हैं यानि घर से चली जाती हैं और सकारात्मक उर्जा आप के घर में प्रवेश करती हैं और सकारात्मक उर्जा का संचार आप के घर में होता हैं.
लेकिन अगर आप एक दिन में दूसरी बार झाड़ू या पोछा अपने घर में करते हैं तो आप के घर में जो सकारात्मक उर्जा होती हैं वह घर से बाहर चली जाती हैं और नकारात्मक उर्जा घर में आती हैं और उसका घर में संचार हो जाता हैं.
ऐसे में अगर सकारात्मक उर्जा आप के घर से चली जाती हैं तो देवी – देवता भी आप के घर से प्रस्थान कर जाते हैं जो वास्तु दोष(Vastu Dosh) का कारण बनता हैं.
जल निकासी की व्यवस्था
जल निकासी की व्यवस्था यदि पश्चिम दिशा या दक्षिण पश्चिम दिशा के बीच हो तो यह सुख और धन का नाश करता हैं. आप को इस दिशा में जल निकासी की व्यस्था नहीं करनी चाहियें. क्योंकि यह वास्तु दोष(Vastu Dosh) का कारण हैं.
घर का मुख्य द्वार
घर के मुख्य द्वार के सामने यदि किसी भी प्रकार का कोई खम्बा , बड़ा पेड़ , कोई दीवार या फिर किसी प्रकार की सीढियाँ होने से वास्तु दोष(Vastu Dosh) होता हैं.
यह सब चीज़े सकारात्मक उर्जा को आप के घर में आने से रोकती हैं और आप के घर में धन और आप की प्रगति में यह सब चीज़े बाधक बनती हैं.
वाद – विवाद या झगडा
सोमवार या शुक्रवार को घर के सदस्यों विशेषकर अपनी माता या अपनी पत्नी के साथ आप को वाद – विवाद या किसी भी प्रकार का कोई झगडा नहीं करना चाहिए.
Read this article :- Panchak क्या होता हैं ? पंचक से जुडी सम्पूर्ण जानकारी
आप अगर ऐसा काम करते हैं तो आप को धन सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. इस तरह के लड़ाई और झगडे आपके घर में वास्तु दोष(Vastu Dosh) की और ही इशारा करते हैं.
ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में कमरा
आप के घर में घर में ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में अगर कोई कमरा हैं तो उस कमरे के दरवाजें का मुंह दक्षिण दिशा की और करने से आप के घर में धन की कमी आती हैं. ईशान कोण में स्थित किसी भी कमरे के दरवाजें का मुंह आप को दक्षिण दिशा की और नहीं रखना चाहिए.
घर के बीच में निर्माण करना
घर के बीच में निर्माण करना या फिर किसी भी प्रकार की सीढियों का निर्माण घर के बीचो – बीच नहीं करना चाहिए. आप के ऐसा करने से घर में रहने वाले लोगों को भौतिक सुख – सुविधा और आध्यात्मिक प्रगति में रूकावटो का सामना करना पड़ता हैं और वह इन दोनों से वंचित रहते हैं. यह भी वास्तु दोष(Vastu Dosh) पैदा करता हैं. धन्यवाद.